APAAR ID CARD : ONE NATION ONE STUDENT CARD सभी विद्यार्थियों को बनवाना होगा अनिवार्य

APAAR ID Card : APAAR ID का पूरा नाम ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री है वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड भी कहा गया है| केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस आईडी कार्ड बनाने के पीछे उद्देश्य है कि सभी स्टूडेंट का एकेडमिक से लेकर भारत स्किल से लेकर हर छोटी बड़ी जानकारी एक जगह एकत्रित होगी इसके साथ ही रिजल्ट एक्स्ट्रा एक्टिविटीज जो ओलंपियाड या फिर अगर किसी भारत में नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर कोई जीत हासिल की है या कोई एग्जाम क्वालीफाई किया है तो इसके बारे में भी डिटेल मौजूद होंगी जिससे मंत्रालय को स्टूडेंट का रिकॉर्ड रखने में मदद मिलेगी

अपार आईडी कार्ड आप डिजिलॉकर की मदद से आसानी से बना सकते हैं आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है अभी शिक्षा मंत्री द्वारा यह कहा गया है कि पहले सभी विद्यार्थी की माता-पिता से सलाह लेने के बाद ही इसको कंपलसरी किया जाएगा

APAAR ID CARD के लिए पेरेंट्स की सहमति लेना अनिवार्य

इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा अपार आईडी कार्ड बनाने के लिए पेरेंट्स की सहमति लेना अनिवार्य कहा गया है इसके बाद ही इस स्कूल इस दिशा में आगे कदम बढ़ा सकेंगे बता दे बता दे कि यह आईडी आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की तरह होगा जिसमें 12 अंक का एक यूनिक नंबर होगा जो पूरे देश में मान्य होगा

APAAR ID किस योजना के तहत शुरू किया जाएगा

APAAR ID वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड के नाम से भी जाना जाता है आपने कुछ समय पहले ही ONE SCHOOL ONE ID बारे में सुना है जो की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शुरू किया गया था और इस योजना के तहत अपार आईडी कार्ड को शुरू किया जाएगा जो की आधार कार्ड की तरह 12 अंकों का यूनिक नंबर होगा

APAAR ID Full Form:-

APAAR ID का फुल फॉर्म Automated Permanent Academic है जो कि आपके पूरे विद्यार्थी जीवन में अमूल्य भूमिका का निर्वाह करेगा

APAAR ID CARD : One Nation One Student Card Registration

अपार आईडी कार्ड का रजिस्ट्रेशन डिग्री लाकर अकाउंट से कर सकते हैं

  • सबसे पहले डीजी लाकर अकाउंट को ओपन करें
  • इसके बाद सर्च बार में एबीसी आईडी कार्ड सर्च करें
  • इसके बाद कॉलेज नेम रोल नंबर या एनरोलमेंट नंबर भरकर अपना अपार आईडी कार्ड बना सकते हैं

IMPORTANT LINKS

APAAR ID Card RegistrationCLICK HERE
APAAR ID Card Download CLICK HERE

APAAR ID CARD : One Nation One Student Card विशेषताएं

  • जिस प्रकार आपका आधार कार्ड 12 अंकों का होता है ठीक वैसे ही अपार आईडी भी 12 अंकों का होगा
  • अपार ईद की मदद से आप अपने पूरे एकेडमी जानकारी सहित सभी कोशिश की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे और स्पेशल स्किल्स और आप जो भी एकेडमिक ईयर में किए रहेंगे इसकी जानकारी पूरी डिटेल में होग
  • इस ईद की मदद से आप आसानी से अपने-अपने क्रेडिट स्कोर का लाभ प्राप्त कर पाएंगे
  • इस आईडी इस ईद की मदद से सरकारी नौकरी से लेकर इंटरव्यू तक इसका उपयोग कर सकते हैं
  • APAAR ID के सफलतापूर्वक संचालन के बाद इसे UDISE+ से जोड़ा जाएगा जीससे देश के 14 लाख से अधिक स्कूलों में पढ़ने वाले कुल 26 करोड़ 50 लाख विद्यार्थी सहित कुल 95 लाख शिक्षकों की पूरा डाटाबेस सिस्टम को प्राप्त होगा

30 करोड़ स्टूडेंट का डिजिटल रजिस्ट्रेशन जरूरी

इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा 29 जुलाई 2023 को अखिल भारतीय शिक्षा समागम में चर्चा हुई थी वहीं इस संबंध में कहा गया कि देश में 30 करोड़ छात्र हैं जिनमें से करीब 4.1 करोड़ उच्च शिक्षा में है और अन्य चार करोड़ स्किल डोमेन से हैं इन सभी का डिजिटल रूप से रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है

Leave a Comment